12-अक्टूबर-2012 17:46 IST
योजना की लागत लगभग 14.2078 करोड़ रूपये
योजना आयोग ने ‘‘ब्रह्मपुत्र नदी के कटाव से मकाधुज क्षेत्र (जिला कामरूप, असम) की सुरक्षा’’ परियोजना के लिए निवेश को स्वीकृति प्रदान की है। योजना की लागत लगभग 14.2078 करोड़ रूपये (2011-12 के मूल्य स्तर पर) है।
परियोजना वित्त वर्ष 2013-14 तक पूरी हो जाएगी और योजना खाते 31 मार्च, 2014 को बंद कर दिए जाएंगे। राज्य वार्षिक योजना के प्रावधानों के अनुसार परियोजना पूरी की जाएगी। असम सरकार का राज्य वित्त विभाग खर्चों पर नियंत्रण करेगा और स्वीकृति राशि के अंतर्गत ही परियोजना को पूरा किया जाएगा। मानसून के पहले और बाद में तथा कार्य के दौरान नियमित रख-रखाव का कार्य राज्य सरकार का दायित्व होगा। गांवों के अंदर जल निकासी को दुरुस्त करने का काम भी किया जाएगा। मनरेगा की धनराशि को इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। (PIB)
वि.कासोटिया/अरूण/तारा – 4918
योजना की लागत लगभग 14.2078 करोड़ रूपये
योजना आयोग ने ‘‘ब्रह्मपुत्र नदी के कटाव से मकाधुज क्षेत्र (जिला कामरूप, असम) की सुरक्षा’’ परियोजना के लिए निवेश को स्वीकृति प्रदान की है। योजना की लागत लगभग 14.2078 करोड़ रूपये (2011-12 के मूल्य स्तर पर) है।
परियोजना वित्त वर्ष 2013-14 तक पूरी हो जाएगी और योजना खाते 31 मार्च, 2014 को बंद कर दिए जाएंगे। राज्य वार्षिक योजना के प्रावधानों के अनुसार परियोजना पूरी की जाएगी। असम सरकार का राज्य वित्त विभाग खर्चों पर नियंत्रण करेगा और स्वीकृति राशि के अंतर्गत ही परियोजना को पूरा किया जाएगा। मानसून के पहले और बाद में तथा कार्य के दौरान नियमित रख-रखाव का कार्य राज्य सरकार का दायित्व होगा। गांवों के अंदर जल निकासी को दुरुस्त करने का काम भी किया जाएगा। मनरेगा की धनराशि को इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। (PIB)
वि.कासोटिया/अरूण/तारा – 4918
No comments:
Post a Comment